इन दो वजहों से चार दिन में 'संजू' ने कमाए 145 करोड़, 'बाहुबली 2' समेत तीन बडी़ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार
चार दिन में की इतने करोड़ की कमाईकानपुर। 'संजू' में रणबीर कपूर की एक्टिंग की तारीफ के साथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफें हो रही है। फिल्म ने रिलीज के ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पैसों की ताबड़तोड़ बारिश कर दी। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के दिन शुक्रवार को ही 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी और शनिवार को इसने 38.60 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस बिजनेसस किया। वहीं फिल्म की संडे की कमाई की बात करें तो वो 46.71 करोड़ रुपये रही और सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर 25.35 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म ने अब तक टोटल 145.41 करोड़ रुपये का कारोबर कर कई बडे़ रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक के बाद एक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते ही चली जा रही है। तरण के ट्वीट के अनुसार 'संजू' का लाइफ टाइम कलेक्शन अभी से प्रिडिक्ट करना बडा़ मुश्किल हो रहा है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने वाली ये मूवी क्या राजकुमार हिरानी की हिट फिल्म 'पीके' के हाइएक्ट ग्रॉसर रेट को पछाड़ पाएगी। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'बाहुबली 2' हिंदी भाषा की अब तक की सबसे हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म रही हैं, 'संजू' के हर दिन बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेस को देख कर लग रहा है कि ये इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड भी जल्द ही तोड़ेगी। 'संजू' इन फिल्मों के ग्रॉसर रेट को मात दे पाएंगी की नहीं ये तो उनकी दूसरे हफ्ते की कमाई की रफ्तार ही बताएगी।