रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' 100 करोडी़ बनने से बस कुछ ही दूर रह गई है। 'संजू' की दो दिन की कमाई जान कर आपके होश उड़ जाएंगे। सिर्फ दो दिन में ही 'संजू' ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। यहां जानें फिल्म की दो दिन की कमाई...


दो दिन में गाडे़ बॉक्स ऑफिर पर झंडेकानपुर। सिर्फ दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर 'संजू' ने साबित कर दिया है कि वो साल की ब्लॉक बस्टर बनने को तैयार है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'संजू' की 100 करोडी़ क्लब में शामिल होने की दौड़ अभी जारी है पर सिर्फ दो दिन में 73.35 करोड़ रुपये की कमाई कर संजू ने दिखा दिया की इसे 100 करोड़ रुपये कमाने के लिए हफ्ता भर नहीं बस एक दिन और चाहिए। तरण के अनुसार 'संजू' ने शुक्रवार यानी के रिलीज के दिन 34.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया वहीं शनिवार को इसने 38.60 करोड़ रुपये अपनी झोली में समेटे। इसी के साथ अब तक इसका कलेक्शन 73.35 करोड़ रुपये है। रेस 3 को दे सकती है मात


सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये सिर्फ चार दिन में बटोर कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था पर अब 'संजू' की न रुकने वाली रफ्तार देख कर लग रहा है कि ये 100 करोड़ रुपये सिर्फ तीन दिन में ही कमा लेगी। 'रेस 3' का एक रिकॉर्ड तो 'संजू' रिलीज के ही दिन तोड़ चुकी है और अब लग रहा है कि 'रेस 3' का चार दिन में 100 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड भी जल्द ही टूटेगा। 'रेस 3' का ओपनिंग डे कलेक्शन 29.17 करोड़ रुपये था वहीं 'संजू' के पहले दिन का बिजनेस 34.75 करोड़ रुपये रहा। इसी के साथ सलमान खान की रेस 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड 'संजू' ने चुटकियों में तोड़ दिया। 'संजू' की ये रफ्तार देख कर कहा जा सकता है कि इस साल की 100 करोडी़ फिल्मों में शामिल होने के लिए इसे बॉक्स ऑफिस पर एक दिन की कमाई और चाहिए।जल्द ही शामिल होगी 100 करोड़ी लिस्ट में

एक दिन और बॉक्स ऑफिस पर बिताने से पहले ही संजू 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। तरण के ट्वीट के मुताबिक साल की सबसे जल्दी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्मों में 'संजू' नंबर वन बन सकती है। बॉलीवुड में 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिलमों की लिस्ट में बॉलीवुड की 'पद्मावत', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'रेड', 'बागी 2', 'राजी' और 'रेस 3' मौजूद हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' में एआर रेहमान ने म्यूजिक दिया है और इसके प्रोडक्शन का काम राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपडा़ ने मिल कर किया है।Sanju Movie Review : नायक, जो नहीं है खलनायकइन चार वजहों से रणबीर कपूर की 'संजू' बनी हिट, अब तक की कमाई से तोडे़ ये दो बडे़ रिकॉर्ड

Posted By: Vandana Sharma