Ramayana: क्या अनाउंसमेंट से पहले ही फिल्म 'रामायण' पर लगेगा ताला? जानें क्यों कानूनी विवादों में फसी फिल्म
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ranbir Kapoor Ramayana: बॉलीवुड अपकमिंग फिल्म 'रामायण' काफी लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की इस माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में भगवान राम के किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर आए दिन कुछ न कुछ नए अपडेट सामने आते रहते हैं। जैसे की फिल्म की स्टारकास्ट और एक्टर्स की फीस। इसी बीच अब खबर है कि रणबीर कपूर की ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंस चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इस फिल्म का जहां नितेश तिवारी डॅायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार यश भी इस फिल्म के को-डायरेक्ट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'रामायण' का उसके प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस (अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) के साथ कुछ कानूनी विवाद है। इस प्रोडक्शन कंपनी अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी का दावा है कि 'रामायण' के राइट्स उनके पास ही रहेंगे। किसी भी कंपनी द्वारा इस फिल्म की स्क्रिप्ट का यूज उनके कॉपीराइट का वायलेशन होगा। इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया है कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इस फिल्म 'रामायण' में कोई राइट या ओनरशिप नहीं है।
क्या रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट?
कहा जा रहा है कि इन सब पचड़ो के चलते शूटिंग में डिलो होगा। खैर बात करें फिल्म की स्टारकास्ट की तो नितेश तिवारी की रामायण जहां रणबीर कपूर श्री राम का किरदार निभाएंगे, वहीं एक्ट्रेस साई पल्लवी मां सीता का रोल प्ले करेंगी। इसके अलावा अरुण गोविल - दशरथ, सनी देओल - हनुमान, लारा दत्ता - कैकेयी और विजय सेतुपति - विभीषण के रोल में नजर आएंगे। हालांकि, अभी बाकी रोल के लिए एक्टर्स के नाम सामने आने बाकी हैं पर खबर है कि लक्ष्मण के किरदार के लिए रवि दुबे और राजा दशरथ के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सामने आ सकता है।