Movie review: Ramaiya Vastavaiya 3/5 star
भरपूर मसालाभरपूर मसाले और डांस के मैजिक वाली इस मूवी से बॉलीवुड में एंट्री मारी है गिरीश तौरानी ने. कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी इसमें लीड रोल में हैं. इतना ही नहीं स्क्रीन पर अभी तक विलेन के अवतार में नजर आए सोनू सूद पॉजिटिव रोल में हैं. जैकलीन फर्नांडीज पर फिल्माया गया आइटम नंबर जादू की झप्पी पहले ही चार्टबस्टर साबित हो रहा है.
कहानी कुछ यूं शुरू होती है, राम (गिरीश तौरानी) आस्ट्रेलिया में बसे बिलिनायर सिद्धार्थ और अश्विनी की इकलौती औलाद है. उसे फ्लर्ट करने में मजा आता है और हर लड़की के सामने वह बदमाश, बिगड़े हुए और बदतमीज लड़के की तरह पेश आता है. वहीं पंजाब के एक छोटे से गांव से आने वाली सोना श्रुति हासन अपने भाई रघु सोनू सूद की आंखों का तारा है. अपनी बहन की खुशी के लिए वह कुछ भी कर सकता है. वह अमीर भले ही नहीं हैं लेकिन भाई-बहन का प्यार इसकी कमी पूरी कर देता है. सोना से राम की मुलाकात अपनी कजिन रिया की शादी में होती है. रिया और सोना दोस्त हैं. फ्लर्ट करने की आदत से मजबूर राम को सोना की सिंपलिसिटी छू जाती है. दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ने लगता है बहरहाल अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले उसे कई मुश्किलों को पार करना होगा.कहानी में कुछ नया नहीं हैबॉलीवुड की आम मसाला फिल्मों की तरह इसकी कहानी में कुछ नया नहीं है. बहरहाल यह फैमिली एंटरटेनर जरूर साबित हो सकती है. एक्टिंग के लिहाज से जहां श्रुति हासन अपनी हर नई फिल्म के साथ बेहतर हो रही हैं वहीं गिरीश को इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए अभी कड़ी मेहनत करनी होगी. दमदार कहानी का असर एक्टिंग पर भी साफ नजर आता है. सोनू सूद जरूर नए रोल में भी जंचे हैं.