यौन शोषण के दोषी राम रहीम को सीबीआई अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। राम रहीम को रोहतक के सुनारिया जेल में रखा गया है। बताते हैं कि यहां उसे माली का काम दिया गया है। वैसे देश में कैदियों से काम कराने की शुरुआत ओपन जेल से हुई थी। आइए जानें किस राज्‍य में हैं सबसे ज्‍यादा ओपन सेल....

खुली जेल के कैदी करते हैं ये काम
दो साध्वियों के साथ बलात्कार के जुर्म में राम रहीम अब 20 साल तक जेल में रहेंगे। जेल में बाबा को माली का काम दिया गया है। और उसे प्रतिदिन 40 रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि भारत में कई खुली जेल भी हैं, जहां कैदियों से एग्रीकल्चरल काम भी कराया जाता है। हालांकि राम रहीम को जिस जेल में रखा गया है, वह इस लिस्ट से बाहर है।

सबसे ज्यादा खुली जेल राजस्थान में
भारत में कुल 63 खुली जेल हैं। जिसमें कि 5,370 कैदी रखे जाते हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में खुली जेल बनाई गई हैं। सबसे ज्यादा राजस्थान में 29 ओपन जेल बनाई गई हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari