खुली जेल भी है भारत में, जानें सबसे ज्यादा किस राज्य में
खुली जेल के कैदी करते हैं ये काम
दो साध्वियों के साथ बलात्कार के जुर्म में राम रहीम अब 20 साल तक जेल में रहेंगे। जेल में बाबा को माली का काम दिया गया है। और उसे प्रतिदिन 40 रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि भारत में कई खुली जेल भी हैं, जहां कैदियों से एग्रीकल्चरल काम भी कराया जाता है। हालांकि राम रहीम को जिस जेल में रखा गया है, वह इस लिस्ट से बाहर है।
सबसे ज्यादा खुली जेल राजस्थान में
भारत में कुल 63 खुली जेल हैं। जिसमें कि 5,370 कैदी रखे जाते हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में खुली जेल बनाई गई हैं। सबसे ज्यादा राजस्थान में 29 ओपन जेल बनाई गई हैं।