राम रहीम जेल में करेगा माली का काम, संजय दत्त बनाते थे लिफाफा
करेगा माली का काम
20 साल की सजा के फैसले के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अब सुनारिया जेल में आठ गैंगस्टर गिरोहों के पचास से अधिक बदमाशों के बीच रहेगा। सुरक्षा कारणों से उसे बैरक की बजाय जेल की सेल में रखा जाएगा। बैरक में 60 और सेल में तीन से पांच कैदी रखे जा सकते हैं। डेरा सच्चा सौदा रहते हुए अरबों की संपत्ति बनाने वाले राम रहीम को माली के साथ फैक्ट्री में काम करना होगा और 40 रुपया रोज का मेहनताना दिया जाएगा।
संजय दत्त बनाते थे लिफाफा
राम रहीम के अलावा एक्टर संजय दत्त भी जेल में मजदूरी कर चुके हैं। 56 वर्षीय एक्टर संजय दत्त 1993 मुंबई ब्लास्ट के दोषी पाए गए थे। संजय को यरवदा जेल में रखा गया था। वहां उन्होंने अर्द्ध कुशल कामगार के तौर पर काम किया है और पेपर बैग्स बनाकर कमाई की। इस काम को करते हुए उन्होंने करीब 38,000 रुपये कमाए थे, लेकिन घर ले जाने को उनको सिर्फ 440 रुपये मिले। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बाकी बचे पैसों को जेल के अंदर उन्होंने दैनिक कार्यों पर इस्तेमाल किया। यहां दत्त को प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से काम करने के बदले पैसे दिए जाते थे।
एक नजर पीछे भी
संजय दत्त ने जेल में कुल चार साल बिताए। इनको 19 अप्रैल 1993 में गिरफ्तार किया गया था। 12 मार्च 1993 के मुंबई बम धमाकों में जब उनका नाम सामने आया था, तो दुनिया अचानक से सन्न रह गई थी। संजय आरोपों के घेरे में थे, लेकिन वो दोषी ठहराए गए अवैध हथियार रखने के केस में। मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई।