कोविंद से पहले भारत के ये 13 राष्ट्रपति, इस काम के लिए जाने गए
1. राजेंद्र प्रसाद (1950-62): भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद थे। वह 12 साल तक देश के राष्ट्रपति पद पर आसीन रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे कार्य किए जो देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए नजीर बना। खास तौर पर उनका सोमनाथ मंदिर के जिर्णोद्धार में जाने का फैसला काफी हैरान करने वाला था। उस समय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इस बात को राजी नहीं थे, फिर भी राजेंद्र प्रसाद ने उनकी इच्छा के विरुद्ध यह कदम उठाया।
5. फखरूद्दीन अली अहमद (1974-77): फखरूद्दीन अली अहमद देश के दूसरे मुस्लिम राष्ट्रपति थे। यह वही समय था जब देश में अपातकाल लगा था। उनकी पदस्थ रहते हुए मृत्यु हो गयी। वे दूसरे राष्ट्रपति थे जो अपना कार्यकाल पूरा कर सके। इनके नाम पर असम में एक मेडिकल कॉलेज भी खोला गया है।
7. ज्ञानी जैल सिंह (1982-87): ज्ञानी जैल सिंह देश के पहले सिख राष्ट्रपति थे। उनके कार्यकाल में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर उन्हें सिख समुदाय के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। यह भी कहा जा रहा था कि उनकी सहमति के बिना ब्लू स्टार ऑपरेशन शुरू करना मुश्किल होता क्योंकि सेना को जारी किए जाने वाले आदेश पर राष्ट्रपति का ही हस्ताक्षर होता है।
प्रणब मुखर्जी देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्हें इससे पहले केंद्र में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में काम करने का अनुभव हासिल था। प्रणब मुखर्जी भारत सरकार में वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके है। अपने कार्यकाल में उन्होंने 30 से अधिक दया याचिकाओं को खारिज किया। 25 जुलाई को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके बाद रामनाथ कोविंद नए राष्ट्रपति होंगे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk