Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan : राम मंदिर का भव्य शिलान्यास समारोह, पीएम मोदी आज करेंगे 'भूमि पूजन'
अयोध्या (एएनआई)। Ram Mandir Bhoomi Pujan Today अयोध्या में राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित शिलान्यास समारोह बुधवार को काफी धूमधाम से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भूमि पूजन' करने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर और श्री रामलला विराजमान में 'पूजा' करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बुधवार सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर में संकीर्तन का कार्य किया गया। सरयू घाट को भी सजाया गया था। इस भव्य कार्यक्रम 175 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें 35 धार्मिक संगठनों के 135 संत शामिल हैं। सभी घरों में 'दीपोत्सव', रोशनी का त्योहार मनाया जाएगा
इस ऐतिहासिक पल को लेकर देश वासियों में खुशी छाई है। दुल्हन सी सजी अयोध्या में इस शुभ अवसर पर 11,000 से अधिक दीए जलाए जाने हैं, जो हर सड़क को रोशन कर रहे हैं और सभी घरों में 'दीपोत्सव', रोशनी का त्योहार मनाया जाएगा। इस समारोह में पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, इकबाल अंसारी (अयोध्या भूमि विवाद मामले में बाबरी मस्जिद पक्षकार) शामिल होंगे। आडवाणी और जोशी वीडियो लिंक के जरिए होंगे शामिलमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शरीक होंगे। वहीं भूमि पूजन के बाद यहां पर भव्य रूप से प्रसाद वितरण होगा। इसके लिए राम की नगरी अयोध्या में बड़ी मात्रा में प्रसाद तैयार हुआ है। पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन' के अवसर पर 1.25 लाख 'रघुपति लड्डूओं' का वितरण करेगा। अयोध्या में राम मंदिर के लिए नींव रखने की रस्म के चलते अयोध्या में यहां पर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। यह भी पढ़ें: Ram Mandir Bhoomi Pujan पीतांबरी कुर्ता पहन अयोध्या पहुंचे पीएम, भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी में किया पूजन