Raksha Bandhan 2024: रक्षा-सूत्र के बिना न बांधे सोने-चांदी और ब्रेसलेट वाली राखियां, राखी बांधते समय इन बातों का रखें ध्यान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। यह त्योहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती है। वहीं भाई संकल्प लेता है कि बहन की रक्षा करेगा। जीवन में आने वाली हर परेशानी में उसका साथ देगा। रक्षासूत्र का मतलब आपसी संबंध को रागात्मक बनाना होता है। यह रेशमी धागे और कुछ सजावट की वस्तुओं को मिलाकर बनाया जाता है। हालांकि रक्षाबंधन का सूत्र अर्थात राखी अब सोने-चांदी की भी बनने लगी है लेकिन कच्चे धागे का बना रक्षा-सूत्र सबसे पवित्र माना गया है। इस संबंध में ज्योतिर्विद् डॉ. त्रिलोकीनाथ कहते हैं कि अगर सोने-चांदी की राखियां बांध रहे हैं तो उनके साथ कच्चे धागे का बना रक्षा-सूत्र या फिर रेशम का सूत्र जरूर बांधें। इससे भाई की उम्र लंबी होने के साथ ही दोनों के रिश्ते में भी मजबूती आएगी।
राखी बांधते समय इन बातों का रखें ध्यान
राखी बांधते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी माना जाता है जैसे सही दिशा में बैठकर टीका करना, राखी बांधते समय मंत्र पढ़ना आदि। मान्यता है कि मंत्र के साथ राखी बांधने से रिश्ते मजबूत होते हैं साथ ही दोनों के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। वहीं रक्षाबंधन के दिन बहन जब भाई को राखी बांधे तो वह पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें। इसके बाद भाई के सिर पर लाल या पीले रंग का कपड़ा रखकर उसे रोली, चंदन व अक्षत का तिलक करें और फिर आरती करें। इसके बाद श्लोक रुपी मंत्र "येन बद्धो बलिराज दानवेन्द्रो महाबलः। तेन स्वामापि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल" का मंत्र पढ़ते हुए भाई को राखी बांधे। राखी बांधने के बाद आखिरी में भाई का मुंह मीठा कराएं और पानी पिलाएं। वहीं भाई भी बहन के पैर छूकर उसका आर्शीवाद लें और उपहार देते हुए उसकी रक्षा करने का वादा करें।
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'