आज पूरे देश में राखी का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत से राखी बनाकर देश को बधाई दी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। राखी का त्योहार रक्षा बंधन भाई और बहन के प्यार का त्योहार होता है। इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधकर बदले में अपनी रक्षा का वचन लेती है। यह त्योहार पूरे देश में हर धर्म का व्यक्ति बड़ी धूमधाम से मनाता है। इस मौके पर पद्मश्री पुरस्कार विजेता और भारत के सबसे बड़े सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत से राखी बनाकर पूरे देश को बधाई दी। रेत से बनी राखी की तस्वीर लेकर सुदर्शन ने फोटो ट्वीटर पर शेयर की। इसके बाद से ही यूजर्स फोटो की जमकर तारीफ कर रहें हैं और खूब कमेंट कर रहें हैं।

Best wishes to all on the occasion of Happy #RakshaBandhan 🙏 pic.twitter.com/pt026enbo4

— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 11, 2022


कलात्मक डिजाइन से बनायी राखी
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन कई मौकों पर रेत से बनी आर्ट को बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। रेत से बनी राखी में सुदर्शन ने कई रंगो का प्रयोग किया, जिसमें लाल, पीला और नीले रंग शामिल हैं। इसके साथ ही राखी को कलात्मक डिजाइन में तैयार कर सुदर्शन खूब वाहवाही बटोर रहें हैं। बता दें कि सुदर्शन उड़ीसा के रहने वाले हैं और अपनी आर्ट को लेकर दुनिया भर में मशहूर हैं।

Posted By: Kanpur Desk