Rajya Sabha poll result 2022: हरियाणा में कांग्रेस को लगा झटका, अजय माकन हारे
चंडीगढ़ (एएनआई)। राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले नतीजे सामने आए है। कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन चुनाव में बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए है। नतीजे आने के बाद हरियाणा कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने शुक्रवार को बताया कि बहुत ही कम अंतर से अजय माकन चुनाव हार गए हैं। बता दें हरियाणा से संसद के उच्च सदन के लिए दो सदस्यों को चुनने के लिए 10 जून को मतदान हुआ था। जिसमें भाजपा के कृष्ण लाल पंवार ने 31 मतों के साथ जीत हासिल की थी। जिससे माकन और शर्मा के बीच दूसरी सीट के लिए लड़ाई हुई। जिसमें शर्मा जीत गए।
माकन को मिले थे 29 वोट
हरियाणा विधानसभा के 90 विधायकों में से निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू ने भाग नहीं लिया था। चुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के समर्थन वाले शर्मा को 29.6 वोट मिले जबकि माकन को 29 वोट मिले। क्रॉस वोटिंग और नियमों के उल्लंघन के आरोपों के बीच मतगणना में देरी हुई। जिसके बाद वोटों की दोबारा गिनती हुई और वह आधी रात को हुई। चुनाव जीतने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुबह करीब 3.50 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए लिए खुशी की बात है। मैं सभी विधायकों को कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही कहा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों सदन में हरियाणा के लोगों से जुड़े मामलों को उठाएंगे। मतगणना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 40 विधायक, कांग्रेस के 31 विधायक, जजपा के 10 विधायक, निर्दलीय और कुछ अन्य दलों के उम्मीदवार थे। एक उम्मीदवार ने भाग नहीं लिया और कांग्रेस के एक विधायक का वोट खारिज हो गया। जिसके कारण कुल कुल 88 वोट पड़े थे।
कांग्रेस ने दोबारा मतगणना की कि थी मांग
मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपनी हार के डर से मतों की पुनर्गणना की मांग की। जिसके बाद वोटों की दोबारा गिनती हुई। हमारे पोलिंग एजेंट ने कहा कि कांग्रेस को लगा कि वे चुनाव जीत गए हैं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वे हार रहे हैं तो उन्होंने दोबारा मतगणना की मांग की। लेकिन दोबारा मतगणना में कोई दिक्कत नहीं हुई। बता दें कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का वोट खारिज कर दिया गया था। खट्टर ने उन पर कमेंट करते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर खुलकर वोट किया है। मैं कह सकता हूं कि उन्हें पीएम मोदी की नीतियों और विचारधारा पर भरोसा है। उन्होंने यह भी नहीं सोचा था कि कांग्रेस पार्टी इसके बाद उनके साथ क्या करेगी।