Rajya Sabha poll 2022: पीयूष गोयल से लेकर निर्मला सीतारमण तक, आज इनके भाग्य का होगा फैसला
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। संसद में राज्यसभा की 57 सीटों में से 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। जिसके बाद आज महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा की 16 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, राकांपा और जेडीएस सहित राज्यों के सभी प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इन सीटों की लड़ाई में बड़े नामों में भाजपा के पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण शामिल हैं। कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल सभी नेता हैं। तो आइए जाने इन राज्यों के प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट
महाराष्ट्र के प्रमुख उम्मीदवार (6 सीटें)
पीयूष गोयल (भाजपा)
अनिल बोंडे (भाजपा)
धनंजय महादिक (भाजपा)
संजय राउत (शिवसेना)
संजय पवार (शिवसेना)
इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस)
प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी)
राजस्थान के प्रमुख उम्मीदवार (4 सीटें)
घनश्याम तिवारी (भाजपा)
रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस)
मुकुल वासनिक (कांग्रेस)
प्रमोद तिवारी (कांग्रेस)
सुभाष चंद्रा (भाजपा समर्थित निर्दलीय)
कर्नाटक के प्रमुख उम्मीदवार (4 सीटें)
निर्मला सीतारमण (भाजपा)
जग्गेश (भाजपा)
लहर सिंह सिरोया (भाजपा)
जयराम रमेश (कांग्रेस)
मंसूर अली खान (कांग्रेस)
कुपेंद्र रेड्डी (जेडीएस)
हरियाणा के प्रमुख उम्मीदवार (2 सीटें)
अजय माकन (कांग्रेस)
कृष्ण पाल पंवार (भाजपा)
कार्तिकेय शर्मा (भाजपा समर्थित निर्दलीय)