हमारे सांसद इन दिनों एक अजीब परेशानी से जूझ रहे हैं और इसकी कंप्लेन उन्होंने पार्लियामेंट में राज्यसभा सभापति से भी की है. समस्या है मच्छरों की जिन्होंने उन्हें हैरान कर रखा है.


अब संसद भवन की सुरक्षा भले ही अभेद्य हो, लेकिन मच्छरों को उससे डर नहीं लगता. इसीलिए सांसदों को यहां पर मच्छरों के काटने का भय सता रहा है. उन्होंने इस डर को जाहिर भी किया है. बुधवार को राज्यसभा के सदस्यों ने सभापति से शिकायत की कि सदन में शाम के वक्त मच्छरों ने उन्हें परेशान कर रखा है और इसके लिए फॉगिंग जैसे उपाय किए जाने चाहिए.
सबसे पहले आम बजट पर चर्चा में भाग ले रहीं सपा सदस्य जया बच्चन ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘श्रीमान, एक शिकायत है, जब सदन देर तक चलता है तो शाम छह बजे के बाद यहां मच्छर लगने लगते हैं, यहां फॉगिंग होनी चाहिए.’ अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने भी जया की शिकायत से सहमति जताई. उन्होंने पीठ से कहा, ‘मच्छरों ने हमें परेशान कर रखा है.’ नजमा हेपतुल्ला ने आगे कहा कि हम तो इलेक्ट हो कर आए हैं पर ये मच्छर तो बस ऐसे ही हाउस में चले आए हैं और चुने हुए सदस्यों को परेशान कर रहे हैं. सदस्यों की चिंता से सहमति जताते हुए उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि इस समस्या के हल के लिए जल्द उपाय किए जाएंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth