राजपाल यादव मतलब फुल ऑन कमाल की कॉमिक टाइमिंग। 2006 में आई फिल्म 'चुप चुपके' में कई बड़े बड़े एक्टर्स थे लेकिन लाइमलाइट तो हमारे बर्थडे बॉय राजपाल ले गए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। राजपाल यादव का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में फिल्म 'चुप चुप के' का रोटी खाने वाला सीन तो जरूर आता होगा। नहीं, अच्छा तो फिल्म 'भूल भुलैया' का 'बेटी पुष्पा' वाला सीन तो याद ही होगा। राजपाल यादव मतलब फुल ऑन कमाल की कॉमिक टाइमिंग, छोटे परदे से अपना करियर शुरू करने के बाद जब राजपाल ने फिल्मों का रुख किया, फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

राजपाल के रोल ने फिल्मों में डाली जान
2006 में आई फिल्म 'चुप चुपके' में कई बड़े बड़े एक्टर्स थे लेकिन लाइमलाइट तो राजपाल यादव ले गए। वहीं साल 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' में राजपाल का कैरेक्टर छोटा पंडित, फिल्म को हिट करने के लिए काफी था। इसके अलावा राजपाल ने फिल्म खट्टा मीठा का रंगीला का रोल, हंगामा में राजा का रोल, भागम भाग में गुल्लू का कैरेक्टर और अपने तमाम सारे कॉमेडी रोलों से फिल्मों में जान भर दी।

View this post on Instagram A post shared by Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial)

Posted By: Anjali Yadav