सोनू सूद ने लिखी ऑटोबायोग्राॅफी 'आई एम नो मसीहा', फिल्म जगत से मिली बधाई
नई दिल्ली (एएनआई)। अभिनेता राजकुमार राव और तुषार कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोमवार को अभिनेता सोनू सूद की आत्मकथा 'आई एम मेस मसीहा' की रिलीज पर खुशी जताई। मीना अय्यर द्वारा सह-लिखी गई पुस्तक को इस महीने की शुरुआत में ईबरी प्रेस के तहत जारी किया गया था। अभिनेता-फिल्म निर्माता तुषार कपूर ने 'दबंग' अभिनेता को टि्वटर पर बधाई दी और लोगों से उनकी पुस्तक की प्रतिलिपि बनाने का भी आग्रह किया।
सेलेब्स ने दी बधाईयां
तुषार ने लिखा, '' और कुछ नहीं, 2020 ने हमें सिखाया कि प्रतिकूल परिस्थितियों में दयालु योद्धा कैसे बनें। उनकी प्रेरणादायक पुस्तक #IAmNoMessiah पर @Meena_Iyer के साथ @SonuSood को बधाई।' दूसरी ओर अभिनेता अपारशक्ति खुराना और राजकुमार राव ने सूद को बधाई देने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया। खुराना ने किताब की एक तस्वीर के साथ लिखा है, 'इस के लिए बधाई पाजी। मैंने @sonu_sood को दूसरों के लिए अथक परिश्रम करते देखा है। उनकी किताब #IAmNoMessiah में उनकी कहानी के बारे में पढ़ें।'
लाॅकडाउन में मजदूरों के मसीहा बने थे सोनू
राजकुमार राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हमें @sonu_sood का रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद। किताब पढ़ने का इंतजार नहीं कर सकते।" बता दें अभिनेता सोनू सूद ने चल रहे कोविड -19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने की दिशा में काम किया है और बहुतों का दिल जीता है। आत्मकथा 'आई एम नो मसीहा' महामारी के दौरान उनके अनुभवों को रीडर के साथ साझा करेगी।