Srikanth Day 4 Box Office Collection: तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई। एक्टर राजकुमार राव और ज्योतिका स्टारर ये फिल्म फेमस बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है। आइए जानते हैं कि 'श्रीकांत' मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Srikanth Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव काफी लंबे टाइम से अपनी अपकमिंग फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर सुर्खियों में छाए थे। वहीं शुक्रवार 10 मई को उनकी ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई। फिल्म के तगड़े प्रोमोशन्स की वजह से फैंस काफी बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। इस बीच अब श्रीकांत के चौथे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। तो आइए जानते हैं कि 'श्रीकांत' मंडे टेस्ट में पास हुई या फिर फेल।

क्या रहा मंडे का कलेक्शन?
बता दें कि, एक्टर राजकुमार राव और ज्योतिका स्टारर ये फिल्म फेमस बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है। सैल्कनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ से अपना खाता खोला है। वहीं बात करें, फिल्म के फर्स्ट वीकेंड की तो फिल्म ने शनिवार को 4.2 करोड़ और रविवार को 5.25 करोड़ की कमाई की। राजकुमार की ये फिल्म मंडे टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। सोमवार को फिल्म ने महज 1.75 करोड़ का ही कलेक्शन किया। जिसके बाद फिल्म का अबतक का ओवरआल कलेक्शन 13.45 करोड़ पहुंच गया है।

ऑडियंस को पसंद आई फिल्म की कहानी
भले ही श्रीकांत थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की ही तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहा है। हर किसी का कहना है कि फिल्म की कहानी वाकई काफी कमाल है।

Posted By: Anjali Yadav