Stree 2 Teaser: स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसको अब 6 साल पूरे हो चुके हैं। कुछ महीने पहले ही मेकर्स ने स्त्री 2 का अनाउंसमेंट किया था। वहीं अब अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर ऑफिशियल तौर पर रिलीज हो गया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Stree 2 Teaser Out Now: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस जमकर धमाल मचाया था। इस धुआधार सक्सेस के बाद फैंस इसकी अगली फ्रेंचाइजी का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसको अब 6 साल पूरे हो चुके हैं। कुछ महीने पहले ही मेकर्स ने स्त्री 2 का अनाउंसमेंट किया था। वहीं अब अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर ऑफिशियल तौर पर रिलीज हो गया है।

कैसा है फिल्म का टीजर?
मैडॉक फिल्म्स ने 'स्त्री 2' का टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक। स्वतंत्रता दिवस के दिन लीजेंड वापस आ रहे हैं।' इस कैप्शन के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म 15 अगस्त को या फिर इसके आसपास रिलीज होगी। टीजर के स्टार्टिंग में दिखाया गया कि, चंदेरी में स्त्री की मूर्ति लगी हुई है। मूर्ति देखने में बिल्कुल वैसे ही है, जैसे पहले पार्ट में स्त्री चेहरा ढकने के बाद दिखती थी। हालांकि, चंदेरी के लोग इस मूर्ति की रक्षा करते हैं।

View this post on Instagram A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

टीजर में दिखीं तमन्ना भाटिया
मूर्ति के नीचे एक नोट लिखा हुआ है, 'ओ स्त्री रक्षा करना।' टीजर में आगे राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर समेत बाकी स्टारकास्ट की झलक दिखाई गई हैं। वहीं, इस टीजर में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी नजर आई हैं। हालांकि, वो सिर्फ गाने में नजर आई हैं, तो फिल्म में उनका होना अभी भी कन्फर्म नहीं है। इस टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Posted By: Anjali Yadav