हंसल मेहता की फिल्म में राजकुमार राव के साथ नुसरत भरुचा को कास्ट किया गया है तो प्रदीप सरकार की नई फिल्म में पत्रलेखा को कास्ट किया गया है जिसमें राजकुमार नहीं हैं।

 

मुंबई(ब्यूरो) वे दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और एक-दूसरे के साथ खुश रहने की बातें भी करते हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों कलाकार हैं और दोनों फिल्मों में काम करते हैं, लेकिन एक साथ काम करने को लेकर राजकुमार राव राजी नहीं। संयोग देखिए कि एक ही सप्ताह में राजकुमार राव और पत्रलेखा की अलग-अलग नई फिल्मों की घोषणाएं हुईं, लेकिन दोनों में उनके जोड़ीदार अलग हैं। 

हंसल मेहता की फिल्म में नुसरत के साथ आएंगे नजर 

हंसल मेहता की नई फिल्म में राजकुमार राव के साथ नुसरत भरुचा ('सोनू के टीटू की स्वीटी' की हीरोइन) हैं, तो प्रदीप सरकार की नई फिल्म में पत्रलेखा को कास्ट किया गया है, जिसमें राजकुमार नहीं हैं। राजकुमार राव तो पत्रलेखा को लेकर साफ कहते हैं कि निजी जिंदगी के रिश्तों को प्रोफेशनल लाइफ के साथ जोड़ना गलत होगा। वहीं पत्रलेखा, जिनकी पहली फिल्म 'सिटीलाइट्स' में राजकुमार राव थे, वे फिर साथ काम करने के लिए तैयार हैं और कहती हैं कि मैं ऐसे प्रस्ताव का इंतजार कर रही हूं, जहां हमें फिर से साथ काम करने का मौका मिले। 

पत्रलेखा की 'नानू की जानू' हुई थी फ्लॉप 

 पत्रलेखा ने कुछ वक्त पहले अभय देओल के साथ 'नानू की जानू' में काम किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अपने पार्टनर के करियर को संकट से बचाने के लिए राजकुमार राव पहल करेंगे और साथ में काम करेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। 

ये भी पढ़ें: इस हीरो की हुई धूम 4 से छुट्टी!, लीड रोल के लिए इन नामों की चर्चा

Posted By: Swati Pandey