स्वीडिश कंपनी के एजेंट थे राजीव गांधी: विकिलीक्स
विकिलीक्स ने एक बार फिर इंडियन पॉलिटिक्स के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है. विकिलीक्स ने इंडिया के फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर राजीव गांधी को स्वीडिश कंपनी का एजेंट बताया है. विकिलीक्स ने दावा किया है कि पीमए बनने से पहले राजीव गांधी ने फाइटर जेट खीरदने के लिए स्वीडन की कंपनी की पैरवी की थी. अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने केबल के अंशों को प्रिंट किया है. इसमें कहा गया है कि राजीव गांधी ने स्वीडिश कंपनी के मिडिलमैन के तौर पर काम किया. 70 के दशक में स्वीडिश कंपनी साब स्कैनिया ने विगेन फाइटर एयरक्राफ्ट इंडिया को बेचने की कोशिश की थी. केबल के मुताबिक राजीव गांधी इस सौदे में अहम रोल अदा कर रहे थे और डील होने के लिए गांधी परिवार के रसूख को यूज किया था.
स्वीडिश कंपनी इस सौदे में अपने 50 लड़ाकू विमान विजेन को इंडिया में बेचना चाहती थी लेकिन ब्रिटिश कंपनी सेपेकट जगुआर ने बाजी मार ली. साब स्कानिया ने अमेरिका के दबाव में अपने कदम पीछे खींच लिए थे.