'कबाली' ने फैमिली तो 'मदारी' ने साइकिल पर किया खर्च, जानें इन बॉलीवुड स्टार्स ने क्या किया फर्स्ट सैलरी का...
इरफान खान:
कल रिलीज फिल्म मदारी के एक्टर इरफान खान भले आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों के एक्टिंग कर चुके हैं। इरफान हाई स्कूल से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगे थे। उस समय एक बच्चे की फीस सिर्फ 25 रूपये मिलती थी। पूरे एक महीने पढ़ाने के बाद जब उन्हें कमाई के तौर पर पहली फीस मिली तो उन्होंने एक साइकिल खरीदी थी। जिससे कि वह समय पर पढ़ाने जा सकें। यहां भी क्िलक करें: मदारी से पहले क्या-क्या बने इरफान खान
ऋचा चड्ढ़ा:
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढ़ा का भी इसी क्रम में हैं। इन्होंने महज 12 साल की उम्र में पहली सैलरी पाई थी। उस समय ऋचा चड्ढ़ा ने दूरदर्शन के लिए पहला 'रवीन्द्र संगीत डांस' प्रोग्राम किया। जिसमें उन्हें एक साड़ी और 200 रूपये मिले थे। ऋचा चड्ढ़ा यह सब पाकर काफी खुश हुई थीं। इसके बाद उन्होंने ये अपने पिता के हाथों में रखा था।
अर्जुन कपूर:
बॉलीवुड के फेमस सितारे अर्जुन कपूर का नाम भी इसी लिस्ट में हैं। 'कल हो न हो' में निखिल आडवाणी को अस्सिट कर करने वाले अर्जुन ने अपनी पहली पहली सैलरी को खास बनाया था। उन्होंने पहली सैलरी मम्मी के हाथों में दी थी और उनसे अपना बैंक अकाउंट खोलने के लिए कहा था। बेटे की पहली सैलरी से खुश मां ने उससे बैंक एकाउंट ही खुलावाया था।
रणदीप हुड्डा:
आज रणदीप हुड्डा भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं लेकिन कभी इन्हें भी अपनी छोटी सी पहली सैलरी का इंतजार किया था। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान रणदीप कॉलेज के बाद गर्मियों की छुट्टी में कार धोने का काम करते थे। इस दौरान जब उन्हें वहां पहली सैलरी में 40 डॉलर मिले थे, तब उससे अपने लिए एक बियर की बोतल खरीदी। इसके बाद दोस्तो संग खुशी बांटी थी।