Rajinikanth News: मंडे रात को सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में फौरन एडमिट कराया गया। पेट में भयंकर दर्द की शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने जानकारी दी कि अब एक्टर की हालत स्थिर है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Rajinikanth Admitted to Hospital: भयंकर पेट दर्द की वजह से चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट हुए सुपरस्टार रजनीकांत। जी हां, मंडे रात को सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में फौरन एडमिट कराया गया। पेट में भयंकर दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जानकारी दी कि अब एक्टर की हालत स्थिर है। इस बयान को सुनने के बाद रजनीकांत के फैंस के चैन की सांस ली। ये तो आप सब जानते ही हैं कि कैसे साउथ में रजनीकांत को लोग भगवान के तरह पूजते हैं.... रजनीकांत को प्यार से फैंस 'थलाइवा' बुलाते हैं।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

जल्द रिलीज होगी रजनीकांत की 170वीं फिल्म
वहीं अब फैंस उनकी अच्छी हेल्थ के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। वैसे बता दें, 73 साल के एक्टर रजनीकांत को रिसेंटली हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले उनकी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयान के ऑडियो लॉन्च पर देखा गया था। ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान रजनीकांत ने कुछ डांस मूव भी किए थे। वेट्टैयान 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, जो कि रजनीकांत की 170 वीं फिल्म भी है।

Posted By: Anjali Yadav