रिलीज हुईं Hundred और Four More Shorts Please, एक्टर राजीव ने बताया वेब सीरीज का फ्यूचर
मुंबई (आईएएनएस)। इन दिनों लाॅकडाउन के दौरान लोग घरों में बैठे- बैठे बोर हो रहे हैं। वहीं इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही है जो लोगों को घर पर रहने में मदद कर रही हैं। लाॅकडाउन की स्थिति में सबसे ज्यादा लोग सीरियल्स, फिल्में और गाने सुन रहे हैं। वहीं थियेटर्स बंद होने की वजह से ओटीटी पर रिलीज होने वाली नई फिल्में और वेब सीरीज ने तो लोगों को अपनी ओर आकर्षित सा कर लिया है। ऐसे में एक और नई वेब सीरीज बाजार में आई है जिसका नाम है हंड्रेड। इसमें लीड एक्ट्रेस लारा दत्ता हैं जो एक पुलिस काॅप की भूमिका में दिखेंगी। इसके साथ ही एक और वेब सरीजी आई है जिसमें चार फीमेल एक्ट्रेस लीड में हैं और उसका नाम है 'फोर मोर शाॅर्ट्स प्लीज'।
View this post on Instagramइस दोनों ही वेब सीरीज के अभिनेता राजीव सिद्धार्थ का कहना है कि लाॅकडाउन में ये सीरीज लोगों को बिजी रखेंगी और इंटरटेन करेंगी। उनका मानना है कि डिजिटल कनटेंट इस दौर में बेस्ट ऑप्शन है। राजीव ने अपने इंटरव्यू में बताया, 'इस मुश्किल की घड़ी में जब हमे अपने घरों में बैठना पड़ रहा है तब हमारे पास कुछ भी करने का कोई ऑप्शन नहीं है पर हम लोगों को इंटरटेन करने और उन्हें बिजी रखने का ऑप्शन बना रहे हैं। पिछले पांच सालों से जब वेब कटेंट ग्रो कर रहा है तो अब लोगों को समझ आ ही गया होगा कि क्यों सब कहते हैं कि यही इंटरटेनमेंट का फ्यूचर है।'
लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से देख सकते हैं शोजएक्टर ने आगे कहा, 'बहुत से प्रोडक्शन हाउस कई तरह के शोज बनाते हैं। कुछ मेरे जैसे एक्टर्स उसमें अपनी जगह बनाते हैं बस एक अपाॅर्च्युनिटी मिलने की देर रहती है। वहीं ऑडियंस के पास भी ये सहूलियत रहती है कि वो अपने नए और फेवरेट शोज को अपने समय और जगह के हिसाब से देख सकते हैं। इनकी थीम टीवी शोज से बिल्कुल अलग होती है।मुझे लगता है कि इन शोज की वजह से घर पर रहने में आसानी होती है। लोग बिजी रहते हैं और फ्रस्टेट नहीं होते।'