अक्‍सर लोग कहते हैं कि‍ बच्‍चे अपने प‍िता की राह को ही अपनाते हैं। व्‍यक्‍त‍िगत जिंदगी में हो या सामाज‍िक ज‍िंदगी लेक‍िन अब ये धारणा बदल रही है। आजकल बच्‍चे प‍िता के व्‍यवसाय से हटकर कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं। वे अपने ऊपर न‍िर्भर रहना चाहते हैं। शायद इसील‍िए इन द‍िनों राजस्‍थान के व‍िधायक का चपरासी बेटा चर्चा में बना है। इसके पहले भी चर्चा में रहे ये व‍िधायक के बेटे...


अपने बल पर यह नौकरी हासिल की
इन दिनों राजस्थान में भाजपा विधायक जगदीश मीणा के पुत्र रामकृष्ण मीणा को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी मिलने का मामला काफी चर्चा में है। उनका बेटा उसी विधानसभा में चपरासी है जहां वह विधायक बन कर बैठते हैं। हाल ही में 10वीं पास रामकृष्ण मीणा का चयन विधानसभा में चपरासी के 18 पदों में एक पर हुआ है। इसके लिए करीब 18 हजार से अधिक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए आए थे। इनमें अधिकांश उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त थे। वहीं चर्चा में आए इस मामले को लेकर विधायक जगदीश मीणा का कहना है कि उनके बेटे ने अपने बल पर यह नौकरी हासिल की है। वह काफी मेहनती है। उसने पिता की राजनीति नहीं बल्कि परिवार के साथ खेती में हाथ बंटाना जरूरी समझा और इसके लिए आगे बढ़ा। उन्हें गर्व है कि अगर उसमें राजनीति की चाहत नही है तो वह इस तरफ नहीं आया। वो 4 मौके जब लालू यादव को करनी पड़ी जेल यात्रा, जानें क्या है ये चारा घोटाला

Posted By: Shweta Mishra