गजब हैं इन विधायकों के ये बेटे, जहां पिता सत्ता में वहीं बेटे बन बैठे चपरासी
अपने बल पर यह नौकरी हासिल की
इन दिनों राजस्थान में भाजपा विधायक जगदीश मीणा के पुत्र रामकृष्ण मीणा को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी मिलने का मामला काफी चर्चा में है। उनका बेटा उसी विधानसभा में चपरासी है जहां वह विधायक बन कर बैठते हैं। हाल ही में 10वीं पास रामकृष्ण मीणा का चयन विधानसभा में चपरासी के 18 पदों में एक पर हुआ है। इसके लिए करीब 18 हजार से अधिक उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए आए थे। इनमें अधिकांश उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त थे। वहीं चर्चा में आए इस मामले को लेकर विधायक जगदीश मीणा का कहना है कि उनके बेटे ने अपने बल पर यह नौकरी हासिल की है। वह काफी मेहनती है। उसने पिता की राजनीति नहीं बल्कि परिवार के साथ खेती में हाथ बंटाना जरूरी समझा और इसके लिए आगे बढ़ा। उन्हें गर्व है कि अगर उसमें राजनीति की चाहत नही है तो वह इस तरफ नहीं आया।