आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को हराया
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल्स के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन वो बीस ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर महज़ 139 रन ही बना सकी.हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से मनोज तिवारी ने 44 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए और वो अंत तक आउट नहीं हुए लेकिन और बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सके. मनोज तिवारी ने अपनी पारी पांच चौके और दो छक्के लगाए.इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज एसवी सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. रहाणे ने पचास गेंदों पर 64 रन और सैमसन 25 गेंदों पर चालीस रन बनाए. सैमसन ने तीन छक्के और दो चौके लगाए.इसके अलावा केके कूपर और जेपी फॉकनर ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की. कूपर ने 32 और फॉकनर ने 23 रनों का योगदान दिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने तीन-तीन छक्के लगाए.
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से नदीम और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट लिए जबकि जेपी ड्यूमिनी को एक विकेट लगा.जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रहे और उसके शुरुआती विकेट जल्दी जल्दी गिर गए. दिल्ली डेयरडेविल्स के सात बल्लेबाज़ तो दहाई के आँकड़े तक भी नहीं पहुंच सके.
हालांकि बाद में मनोज तिवारी के साथ राहुल शुक्ला ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वो ज़्यादातर तक विकेट पर नहीं टिक सके और सिर्फ़ 14 रन पर ही आउट हो गए.