30 जून और एक जुलाई की आधी रात को संसद के केंद्रीय हॉल में जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर लॉन्च किया गया। इसी से उत्साहित होकर एक पिता ने अपने नवजात बेटी का नाम ही जीएसटी रख दिया। मामला राजस्थान के पाली जिले का है जहां जीएसटी लागू होने के साथ ही पैदा हुई बच्ची का नाम भी जीएसटी रख दिया।


राजस्थान का है यह मामलाराजस्थान के पाली में 30 जून और 1 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे एक महिला ने एक बेटी और बेटे जन्म दिया। इसके बाद उनके पिता जसराज ने बेटी का नाम जीएसटी रख दिया। उनका कहना है कि यह बच्ची का घरेलू नाम रहेगा। इसके बाद जन्म समय के अनुसार दूसरा नाम रखा जाएगा। छत्तीसगढ़ में जन्म लेने वाली बच्ची का नाम जीएसटी
छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिले के बस्ती गांव में जन्म लेने वाली बच्ची का नाम उसके माता-पिता ने GST रख दिया है। जीएसटी के पिता जगदीश प्रसाद का कहना है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी रात को जीएसटी लागू किया था। उसी दिन सुबह 8 बजे मेरी बेटी का जन्म हुआ। इसी को लेकर हमने यह सोचा कि बेटी का नाम देश में हुए इस सबसे बड़े बदलाव GST पर रखा जाए। जगदीश का कहना है कि बच्ची का नाम इस बात की याद दिलाएगा कि उसका जन्म कितने महत्वपूर्ण दिन हुआ था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari