Rajasthan Misdeed Case : राजस्‍थान के दौसा में सब-इंस्पेक्टर ने नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्‍कर्म क‍िया है। आरोपी पुलि‍सकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है।


दौसा (एएनआई)। Rajasthan Misdeed Case : राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को एक सब इंस्‍पेक्‍टर द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एएसपी दौसा बजरंग सिंह के मुताबिक, आरोपी की पहचान भूपेन्द्र के रूप में हुई है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है। दौसा के जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें लालसोट क्षेत्र में राहुवास पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करते दिख रहे हैं।पुलिसकर्मी द्वारा 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना
शुक्रवार को बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा लालसोट इलाके के पुलिस थाने पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में गुस्साए प्रदर्शनकारी पुलिस और गहलोत सरकार के खिलाफ नारे लगाते दिखे। एक्स पर एक पोस्ट में मीना ने लिखा, ''लालसोट में एक पुलिसकर्मी द्वारा 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। पीड़ित मासूम बच्ची को न्याय दिलाने में मदद के लिए मैं मौके पर पहुंचा हूं। मेरी पहली प्राथमिकता परिवार को न्याय दिलाना होगी


अशोक गहलोत सरकार की अक्षमता के कारण निरंकुश हो चुकी पुलिस चुनाव जैसे संवेदनशील मौके पर भी अत्याचार करने से बाज नहीं आ रही है। मेरे लिए चुनाव बाद में आते हैं और मेरी पहली प्राथमिकता परिवार को न्याय दिलाना होगी। वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी गुस्‍सा जाहिर करते हुए कहा, दौसा में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है, जहां हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा गई थीं।

Posted By: Inextlive Desk