Coronavirus Update: राजस्थान में सार्वजनिक स्थानों पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
जयपुर (पीटीआई)। COVID 19 : देश में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मंगलवार को 50 से अधिक लोगों के सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होने पर पाबंदी लगी दी है। सरकार ने ये पाबंदी 31 मार्च तक के लिए लगाई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य में 50 से अधिक लोगों का एक साथ एकत्र होना बैन है। सोमवार रात को एक मीटिंग के दौरान उन्होंने स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया। ये बैन 31 मार्च तक लगा है, उसके बाद स्थिति अनुसार आगे कुछ और फैसला भी लिया जा सकता है।
#CoronaVirus के संक्रमण से बचाव हेतु GoI द्वारा जारी एडवाइजरी,दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रदेश में सभी सार्वजनिक स्थलों पर 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।यह फिलहाल 31 मार्च तक लागू रहेगा,उसके बाद स्थिति की समीक्षा कर समुचित निर्णय लिया जाएगा pic.twitter.com/NJQCHdlvw7
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51)सीएम गहलोत ने मीटिंग में कहा कि संक्रमण से बचना ही बीमारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। इसके साथ ही सीएम ने बड़े लेवल पर जनता के बीच कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता के लिए कैंपेन चलाने की भी बात कही। उन्होंने आगे कहा कि स्थिति लगातार राज्य सरकार की निगरानी में है और इसे कंट्रोल में रखने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
किसी भी जगह पर 50 अधिक लोगों पर रोकगहलोत ने कहा सरकार ने ये फैसला लिया है कि लोगों को एक साथ जमा न होने दिया जाए। चाहे वो पर्यटन स्थलों, संग्रहालयों, ऐतिहासिक इमारतों, किलों, सार्वजनिक मेलों, पशु मेला, पार्कों, खेल मैदानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। मीटिंग में अधिकारियों ने कोरोना वायरस के कंट्रोल में होने की बात कही और उसे रोकने के लिए जरूरी प्रीवेंशन लिए जा रहे हैं। मीटिंग में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, चिकित्सा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव डी बी गुप्ता, अतिरिक्त स्वास्थ्य मुख्य सचिव रोहित सिंह व कई और अधिकारी मौजूद रहे।