PM मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, CM भजनलाल शर्मा ने इन शब्दों में की तारीफ
नई दिल्ली (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह के दौरान पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान लगातार बढ़ रहा है। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री को मिला यह सम्मान वैश्विक मंच पर 'नया भारत, सशक्त भारत' की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है। पीएम के 'अतुल्य वैश्विक योगदान' पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी न केवल भारत के पसंदीदा नेता हैं बल्कि वैश्विक मंच पर उनका योगदान भी उत्कृष्ट है और वैश्विक नेता के रूप में उनकी छवि 'सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।' दुनिया के कई देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है।
मैं इसे भारत के लोगों को समर्पित करता हूं
इसके अलावा, उन्हें पर्यावरण, सुरक्षा, ऊर्जा और वैश्विक शांति के क्षेत्र में उनके अच्छे कार्यों के लिए कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा, "मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी को रूस और भारत के बीच विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी और दोनों देशों के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बनाने में बेहतरीन सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया गया है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल प्राप्त करने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे भारत के लोगों को समर्पित करता हूं।