Rajasthan : विधानसभा में पुराना बजट पढ़ने पर सीएम गहलोत ने मांगी माफी, वसुंधरा राजे बोली इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
जयपुर (एएनआई)। राजस्थान विधानसभा में पुराना बजट पढ़ने पर हंगामा मच गया। हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुराने बजट को पढ़ने के लिए माफी मांगने के बाद शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई। सीएम अशोक गहलोत ने बजट 2023 पेश करने के बाद कहा, मुझे खेद है, जो हुआ वह गलती से हुआ। वहीं विपक्ष का आरोप है कि यह बजट लीक हुआ। इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है। हालांकि इस पर सीएम गहलाेत ने कहा कि विपक्ष तब यह कह सकता है जब बजट में मेरे हाथ में जो लिखा और सदन के सदस्यों को दी गई उसकी प्रतियों में कोई अंतर हो। अगर गलती से मेरे बजट की कॉपी में एक पन्ना जुड़ गया तो फिर बजट लीक होने की बात कैसे उठती है?इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
वहीं पुराने बजट वाले इस मामल में बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा, इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। बजट को दो या तीन बार पढ़ें और चेक करें। कोई व्यक्ति इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज की जांच करने से कैसे चूक सकता है? राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को विपक्षी भाजपा सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुराने बजट से पढ़ रहे हैं। कांग्रेस नेता द्वारा की गई कथित गलती के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विरोध किया और विधानसभा की कार्यवाही बाधित हो गई। वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने ट्विटर पर कहा, "गहलोत जी बहुत लापरवाह रहते हैं, इस साल के बजट के लिए प्रचार किया और पुराने बजट को पढ़ना शुरू किया! कुशासन से फैले अंधेरे में जनता राहत की रोशनी समझ रही थी, इधर मुख्यमंत्री की बत्ती गुल हो गई। पता नहीं, हंसो या रोओ!"