श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री में जिस भूत के बारे में दिखाया गया है वो फिल्म से जुडी़ एक मशहूर बॉलीवुड पर्सनैलिटी की रियल लाइफ से गहरा संबंध रखता है। जानें कौन हैं वो और क्या है पूरी बात...


मुंबई (ब्यूरो)। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'गो गोवा गॉन' के बाद निर्माता जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और डराने के लिए 'स्त्री' लेकर आ रहे हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस फिल्म की कहानी उन्होंने कॉलेज में सुनी थी। निदिमोरू कहते हैं, 'जब हम कॉलेज में थे, तब गांव में भूत होने की कहानी ने हम लोगों का ध्यान खींचा था। इस रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित
कॉलेज में सुनी कहानियों के मुताबिक निदिमोरू ने बताया की कहा जाता है कि दीवारों पर भी लिख दिया जाता था कि 'ओ स्त्री नाले बा' (ओ स्त्री कल आना)। कोई नहीं जानता था कि क्या हो रहा था, पर हर कोई डरा हुआ था। जब इस कहानी को लिखने के लिए हम सोच रहे थे, तब डीके ने कहा कि एक महिला को पुरुषों की तुलना में ताकतवर दिखाना चाहिए। कहानी में किए ये बदलाव


यह एक रोचक दृष्टिकोण था। फिल्म की कहानी को एक लाइन में समझा जा सकता है- 'मर्द को दर्द होगा'। इसके पीछे यह दिखाना था कि पुरुष भी रात में अकेले निकलते समय सुरक्षित नहीं हैं। उन्हें पूरे कपड़े पहनकर निकलना चाहिए, नहीं तो भूत उनके कपड़े उतार लेगा। कहानी लिखने के दौरान यह बदलाव ही सबसे रोचक रहा।' तस्वीरें : 'स्त्री' स्टार्स राज कुमार और श्रद्धा कपूर दिखे एक दूसरे को प्यार से निहारते, क्या है ये मामलाश्रद्धा कपूर बनना चाहती हैं छोटे शहर की 'स्त्री', खुलकर बताई फिल्म के बारे में ये बातें

Posted By: Vandana Sharma