हरियाणा और पंजाब में तूफान व बारिश को लेकर जारी हुआ एलर्ट, दो दिन के लिए बंद हुए स्कूल
चंडीगढ़ में भी कुछ निजी स्कूलों ने किया बंद का ऐलान
चंडीगढ़ (आईएएनएस)। आज सोमवार को सुबह के समय चंडीगढ़ और आस-पास के इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने पंजाब और हरियाणा में तूफान आने की संभावना जताई है। मेट डिपार्टमेंट ने हरियाणा और पंजाब में सोमवार से बुधवार तक तेज हवाओं व आंधी के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। ऐसे में हरियाणा में दो दिन तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसलिए हरियाणा में मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आज सोमवार और कल मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं चंडीगढ़ में कुछ निजी स्कूलों ने भी दो दिन बंद रखने का ऐलान किया है।
इन इलाकों में 8 मई तक है तूफान आने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कल ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 31.5 से 38.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। वहीं कुछ इलाकों में कल भी बारिश हुई है। हाल ही में देश के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग द्वारा तूफान व बारिश की संभावना जताई गई थी। बीते दिनों निजी संस्था स्काई मेट ने 5 मई से 8 मई तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में तूफान, धूल और गर्मी का असर ज्यादा होगा। बतादें कि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भयानक तूफान ने 100 से अधिक लोगों की जान ले ली थी।