With the arrival of monsoon season the biggest problem occurs when we are on our way and it begins to rain. But now we can put our worries to rest coz gadget covers are available in markets. All of them are waterproof and will let you enjoy rain showers even when you have your expensive gadget in hand. So no need to wait. Get one for yourself too...


Bubble Shield PRO (Rs 3,999- 4,299)Bubble Shield PRO IPX7 certified कवर है जो 30 मिनट तक एक मीटर पानी के अंदर रह सकता है और वो भी बिना आपके स्मार्ट फोन को हार्म पहुंचाए. इस कवर में तीन लॉकिंग जिपर हैं जो कि तीन वेलक्रो स्नैप से एनक्लोज्ड हैं. यह बहुत ही हल्का, पोर्टेबल और स्ट्रांग है जिसमें आपक ा टैबलेट पूरी तरह से सेफ रहेगा.iPad Sleeve (Rs 2,300- 2,500)अब आप बारिश मे भी अपने द्बक्कड्डस्र के साथ स्टाइल से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि ये स्लीक वॉटरप्रूफ लेदर कवर आपके द्बक्कड्डस्र को पानी से होने वाले हर नुकसान से प्रोटेक्ट करेगा. इसका रेड फ्लैप इसके लुक को और भी एलिगेंट बनाता हैं.Laptop Bags (Rs 5,299- 5,599)
अगर आपको मॉनसून में अपना एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट बनाना है तो ये वॉटरप्रूफ लैपटॉप बैग्स आपके लैपटॉप को सेफ तो रखेंगे ही साथ ही उसे पानी से भी बचाएंगे. Camera cover (Rs 3,399- 3,599)


अगर आप ऑउटडोर फोटोग्राफर हैं तो आपके लिए रेन कवर साथ रखना बहुत जरूरी है. कुछ लोग प्लास्टिक कवर भी यूज करते हैं पर इससे कैमरा पूरी तरह सेफ नहीं रहता. अच्छा होगा कि आप अपने कैमरे के  लिए रिलेवेंट कवर लें ताकि बारिश के  टाइम भी कैमरे में कोई खराबी ना हो. ये कवर्स कैमरे के मॉडल के अकॉर्डिंग भी अवेलेबल हैं.

Posted By: Surabhi Yadav