ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो यह रेट लिस्ट जरूर देख लें, रेलवे ने किया है ट्वीट
शिकायतों के बाद रेल मंत्रालय ने उठाया कदमरेल मंत्रालय ने लोगों की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए एक रेट लिस्ट भी जारी की है। नई लिस्ट में बताया गया है कि कौन सी चीज कितने रुपये की है। लिस्ट में चाय से लेकर खाने के सबके के दाम हैं। रेलवे ने ये भी कहा है कि आप भी नई लिस्ट को देखें। रेलवे में मनमाने पैसे वसूलने वालों के खिलाफ रेलवे में शिकायत करें। यात्रियों को इस बारे में सारी जानकारी देने के लिए रेलवे ने नई रेट लिस्ट के साथ ट्वीट किया है। ये रेट शताब्दी, राजधानी और दूरंतो सहित दूसरी किसी भी लग्ज़री ट्रेन के लिए मान्य नहीं होगा। IRCTC की तरफ से किए गए ट्वीट में यह भी कहा गया है कि सभी यात्री खाना या नाश्ता लेने पर वेंडर से उसका बिल जरूर लें।
Business News inextlive from Business News Desk