ट्रेन में चाय पानी की बोतल खाना नाश्‍ता कॉफी सभी के दाम मनमाने तरीके से वसूले जाते थे। IRCTC साइट पर सभी चीजों के रेट दिये गये हैं पर कोई भी चीज तय रेट पर नहीं मिलती है। कुछ दिन पहले एक यात्री ने फेसबुक पर ट्रेन में खाने के नाम पर हो रही वसूली को लेकर एक पोस्‍ट की थी। शायद पोस्‍ट पढ़ने के बाद रेल मंत्रालय ने ट्रेन कैंटीन के रेटों में सुधार करने का मूड बनाया। नई रेट लिस्‍ट की जानकारी ट्वीट के जरिये दी गई है।


शिकायतों के बाद रेल मंत्रालय ने उठाया कदमरेल मंत्रालय ने लोगों की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए एक रेट लिस्ट भी जारी की है। नई लिस्ट में बताया गया है कि कौन सी चीज कितने रुपये की है। लिस्ट में चाय से लेकर खाने के सबके के दाम हैं। रेलवे ने ये भी कहा है कि आप भी नई लिस्ट को देखें। रेलवे में मनमाने पैसे वसूलने वालों के खिलाफ रेलवे में शिकायत करें। यात्रियों को इस बारे में सारी जानकारी देने के लिए रेलवे ने नई रेट लिस्ट के साथ ट्वीट किया है। ये रेट शताब्दी, राजधानी और दूरंतो सहित दूसरी किसी भी लग्ज़री ट्रेन के लिए मान्य नहीं होगा। IRCTC की तरफ से किए गए ट्वीट में यह भी कहा गया है कि सभी यात्री खाना या नाश्ता लेने पर वेंडर से उसका बिल जरूर लें।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra