दिवाली पर रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। कुछ ट्रेनों में पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एक्स्ट्रा कोच लगाने की भी तैयारी है।

गोरखपुर (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में आने और जाने के लिए मारामारी भी शुरू हो चुकी है। दिल्ली और मुंबई रूट्स पर दौडऩे वाली मेन स्ट्रीम की सभी ट्रेंस हाउसफुल हैं। इस भीड़ में रेलवे की स्पेशल ट्रेंस लोगों के लिए संकट मोचक बनी हैं।

नहीं रहे एक्टिव तो वापसी में होगी दिक्कत

हमसफर के साथ डिफरेंट डेट में चलने वाली इन ट्रेंस के जरिए लोगों को वापस लौटने में काफी आसानी होगी। अगर आप भी अब दिवाली पर घर आने का प्लान बना रहे हैं या घर पहुंच चुके हैं और वापसी के लिए ट्रेंस के ऑप्शन तलाश कर रहे हैं, तो वापसी के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेन आपको राहत दे सकती है। अगर आप अब भी नहीं एक्टिव हुए, तो वापसी की राह और तंग होगी और धक्के खाकर वापसी करनी पड़ेगी।

न लें टेंशन, इन डेट्स में कराएं रिजर्वेशन

डेटसेकेंड एसीथर्ड एसीस्लीपरट्रेन नंबर
28 अक्टूबर----2194051
29 अक्टूबर111228--4023
29 अक्टूबर15841984093
30 अक्टूबर----6974069
31 अक्टूबर--97--12595
31 अक्टूबर--276--15705
31 अक्टूबर2855164029
31 अक्टूबर24322324009

'फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेंस चलाई गई हैं, जिनमें अभी काफी सीट्स खाली हैं। लोग इसी के अकॉर्डिंग अपनी जर्नी प्लान कर सकती हैं।'
- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई
gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Syed Saim Rauf