रेल बजट 2016 गुरुवार को संसद में पेश किया गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में राहत भरी घोषणाओं और योजनाओं को लेकर यात्रियों की सुख-सुविधाओं का भी ध्‍यान रखा है। यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे स्टेशनों में सुविधाओं का इज़ाफ़ा होगा। देशवासियों को रेल बजट से ढेर सारी उम्मीदें थी जिसकी फहरिस्त लम्बी थी। प्रभु ने बजट में काफी सुविधाओं को ध्‍यान में रखा है।


महिलाओं पर है विशेष ध्यान


रेल के सफर में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि यात्री महिला और बुजुर्ग हो तो यात्रा के दौरान आने वाली दिक्कते काफी हद तक बड़ जाती हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने 2016 के बजट में महिलाओं और वृद्धों की सुविधाओं का खास तौर पर ध्यान रखा है। महिलाओं के लिए प्रभु ने अधिक सीटों की सुविधा दी है। लोअर बर्थ में महिलाओं का कोटा भी बड़ा दिया गया है। 100 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी गई है। रेल मंत्रालय अन्य इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों से बात कर रहा है। आने वाले दो सालों में रेल मंत्रालय 400 से अधिक स्टेशनों को वाई-फाई कर देगा। सोशल नेटवर्किंग के जरिए यात्रियों को आने वाली दिक्कतों से राहत दी जाएगी। एटीएम से रेलवे टिकट बुक करवाने पर भी मंत्रालय काम कर रहा है।ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी। ट्रेनों में जीपीएस सिस्टम लगने से यात्रियों को समय की सटीक जानाकरी मिलेगी। ये मिलेंगी सुविधाएं

2016 के इस रेल बजट में सफर के दौरान यात्रियों को बीमा कराने की भी सुविधा दी गई है। तीर्थ यात्रियों के लिए भी रेल मंत्रायल कई सुविधाएं मुहैया कराएगा। रेल बजट में स्टेशनों के आधुनिकीकरण, स्वच्छता, यात्रियों की सुविधा, महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस किया गया है। गाडियों को समय पर चलाने का लक्ष्य ऎतिहासिक है। बजट में नई गाडियों के संचालन और नई योजना का जयपुर और प्रदेश को लाभ मिलेगा। महिला और टिकट निरस्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर अनूठी पहल है। आम आदमी के लिए हर ट्रेन में जरनल बोगी लगाई जाएगी। महिलाओं के लिए 24 घंटे का हेल्प लाइन नंबर 182 शुरु किया गया है। एसएमएस के जरिए स्टेशनों की साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा। रेलवे के 2 एप्प के जरिए टिकट बुक या कैंसिल हो सकेंगे। रेलवे स्टेशनों पर छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए मिल्क फूड की व्यवस्था की जाएगी।

Posted By: Prabha Punj Mishra