अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे सेफ्टी पर वह सबसे अधिक ध्यान दे रहे हैं.उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है.


 रेल मंत्री ने कहा कि वे रेलवे को दुर्घटनामुक्त बनाना चाहते हैं. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वे रेलवे की मौजूदा सुरक्षा इंतजाम से संतुष्ट नहीं है. इसके लिए रेलवे सुरक्षा ऑथिरिटी बनाई जाएगी. जो रेल सुरक्षा के लिए अंतर्राष्टीय मानकों के अनुसार काम करेगी.उन्होंने ये भी कहा कि रेलवे सुरक्षा के लिए अनिल काकोडकर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी. रेलवे रिसर्च डेवलेपमेंट काउंसिल का भी गठन किया जाएगा साथ ही रेल सुरक्षा से जुड़ी सिफारिशों को लागू किया जाएगा.रेल मंत्री ने कहा कि सुरक्षा की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और 5 साल में रेलवे क्रासिंग खत्म कर दी जाएगी. इससे खुले रेल फाटकों पर होने वाली दुर्घटनों पर लगाम लगेगी. सुरक्षा के लिए रेलवे के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा.रेलवे सुरक्षा के लिए करीब 17 हजार करोड़  रुपए का फंड बनाया जाएगा. इसके लिए रेलवे को सरकारी मदद की दरकार है.

Posted By: Kushal Mishra