रेल बजट: टॉप बर्थ पर चढ़ना होगा आसान, लिफ्ट और एलीवेटर पर पड़ी 'प्रभु' की नजर
डिब्बों में बढ़ेगी सुविधारेल कोचों में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए रेलमंत्री ने कई तरह की योजनाओं को अनाउंस किया है. उन्होंने कहा कि रेलडिब्बों में सीटों की आरामदायक बनाने पर काम किया जाएगा. इसके साथ ही टॉप बर्थ पर चढ़ने के लिए नई सीढ़ियों की व्यवस्था की जाने की बात कही गई है. इससे सीनियर सिटीजंस को रेलयात्रा करने में काफी मदद मिल सकती है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी लोअर बर्थ दिए जाने की योजना बनाई गई है. 120 स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्क्लेटर लगाए जाएंगे. बायो टॉयलेट से स्वच्छ बनेगी रेल
रेलमंत्री ने अपने पहले बजट में भारतीय रेल को स्वच्छ बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई है. इन योजनाओं में 2016 के बाद से सभी रेलडिब्बों में बायो टॉयलेट लगाए जाने और पुराने कोचों में ग्रीन टॉयलेट लगाया जाना शामिल है. 59 हजार कोचों में वैक्यूम टॉयलेट लगाए जाएंगे. सब-अर्बन ट्रेनों के महिला कोचों में टॉयलेट लगाए जाएंगे. इसके साथ ही सोलर एनर्जी और वॉटर प्यूरीफिकेशन के लिए प्लांट लगाए जाएंगे. रेल में मिलेगा स्वादिष्ट और अच्छा खाना
रेलमंत्री ने रेलयात्रियों को स्वादिष्ट खाना देने के लिए भी नई योजनाएं बनाई गई हैं. इसके लिए ट्रेनों में बेस किचेन बनाने की बात कही गई है. इसके अलावा यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट से अपनी पसंद का खाना बुक कर सकते हैं.
Hindi News from Business News Desk