रेल मिनिस्टर ने खोला पिटारा, सिनीयर सिटिजंस को बैट्री वाली कार और बड़े स्टेशंस पर फूड कोर्ट
सीनियर सिटिजंस के लिए बैट्री काररेलवे मिनिस्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशंस पर बुजुर्ग लोगों की सुविधा के लिए बैट्री वाली कारें अवेलेबल होंगी. जिससे उन्हें आसानी से स्टेशन पर ले जाया और ले आया सके. हर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज, एस्कलेटर और लिफ्ट होंगे. इसके अलावा ट्रेन और स्टेशनों को हैंडीकैप्ड फ्रेंडली भी बनाया जाएगा. जिससे विकलांग लोगों को ट्रैवेल करने में आसानी हो.ब्रैंडेड फूड कोर्ट और ऑरो का ड्रिंकिंग वॉटरट्रेन में सबसे ज्यादा फूड और वॉटर को लेकर प्रॉबल्म होती है. इसका भी सॉल्यूशन ढूंढा गया है. हर बड़े स्टेशन पर फूड कोर्ट होगा जहां कई ब्रैंड के रेडी टू ईट फूड अवेलेवल होगा. इसके अलावा ऑरो का ड्रिंकिंग वॉटर भी मिलेगा.राजधानी और शताब्दी में वाईफाई
राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में यात्रियों को वाईफाई की फसिलिटी मिलेगी. इसके अलावा रेस्ट रूम में जगह न मिलने की मुश्किल से भी निजात मिलेगी. अब आप रेस्ट रूम्स की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. ये सारी सुविधाएं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप और एफडीआई की मदद से मुहैया कराई जाएंगी.