लोकसभा चुनाव 2019 : 10 अप्रैल को राहुल गांधी अमेठी से और 11 अप्रैल को सोनिया गांधी रायबरेली से भरेंगी पर्चा
नई दिल्ली (पीटीआई)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी 11 अप्रैल को रायबरेली लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरेंगी। नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई और मां के साथ मौजूद रहेंगी जब वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की। सूत्रों ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पार्टी के कई बड़े कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे। नॉमिनेशन फाइल करने के बाद कांग्रेस की तरफ से एक रोड शो भी निकाले जाने की संभावना है।
कई सालों से कर रहे अमेठी और रायबरेली का प्रतिनिधित्व
बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी कई वर्षों से अमेठी और रायबरेली क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रमुख ने इस बार केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जहां उनकी बहन भी साथ थीं। अमेठी और रायबरेली में चुनाव 6 मई को पांचवें चरण में होंगे। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी और 18 अप्रैल तक चलेगी। बता दें कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है।
बसपा व कांग्रेस के दो बड़े चेहरे भाजपा में शामिल, सपा नेता भी आए बीजेपी के पाले में
डीडी व आकाशवाणी पर कर सकेंगे प्रचार, लाटरी से बीजेपी को 15 तो कांग्रेस को मिले 17 मिनट