कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के युवाओं में बढती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना है। वायनाड सांसद राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि आखिर सरकार कब तक इसे नकारती रहेगी?


नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इधर लगातार कोरोना वायरस के बढते मामलों, प्रवासियों की माैत और रोजगार की कमी जैसे अन्य मुद्दे उठाकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि बड़े पैमाने पर बेरोजगारी ने युवाओं को आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के लिए मजबूर किया है। रोजगार सम्मान है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए यह सवाल किया कि सरकार कब तक इसे नकारती रहेगी? सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी? वहीं इसके पहले बुधवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर हमला किया था। इसमें कहा था कि आरोप लगाया कि कोविड-19 संकट के दौर में किए गए उनके वादे विफल रहे।


राहुल गांधी ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर हमला किया

केरल के वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में उसने एक से एक खयाली पुलाव पकाए। इसमें 21 दिन में कोरोना को हराएंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है लेकिन एक सच भी था आपदा में अवसर साबित हुआ था पीएम केयर्स फंड। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मंगलवार को शायराना अंदाज में केंद्र की मोदी सरकार पर लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों की माैत और नाैकरी जाने को लेकर हमला किया था। राहुल गांधी इसके पहले भी केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra