राहुल गांधी ने लद्दाख की सड़कों पर चलाई बाइक, कांग्रेस नेता के रेसर लुक से सोशल मीडिया पर मची धूम
नई दिल्ली (एएनआई)। Rahul Gandhi Bike Ride : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 20 अगस्त को अपने पिता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की बर्थ एनिवर्सरी मनाने के लिए शनिवार को लद्दाख पहुंचे। यहां पर राहुल गांधी ने पैंगोंग झील के रास्ते में बाइक की शानदार सवारी की। उनका यह लुक उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।खुद राहुल गांधी ने इस बात का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, पैंगोंग झील के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। राहुल गांधी की यह बाइक राइंडिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों, लद्दाख और जे-के में विभाजित किए जाने के बाद से राहुल गांधी की यह पहली लद्दाख यात्रा है।
View this post on Instagram A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)
राहुल गांधी फुटबॉलर खिलाड़ी रहे
वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करने के लिए लेह पहुंचे, लेकिन उनका दौरा 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की। सूत्र ने आगे कहा कि वह लेह में एक फुटबॉल मैच भी देखेंगे। राहुल अपने कॉलेज के दिनों में फुटबॉलर खिलाड़ी रहे हैं। वह 25 अगस्त को 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी)-कारगिल चुनाव की बैठक में भी भाग लेंगे।
"On our way to Pangong lake, which my father used to say, is one of the most beautiful places in the world," he says in a post on Instagram.
(Source: AICC) pic.twitter.com/FRNTyO8tCE — ANI (@ANI)
श्रीनगर और जम्मू का दौरा किया
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 10 सितंबर को होने वाले कारगिल परिषद चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है। हालांकि कांग्रेस सांसद ने इस साल की शुरुआत में दो बार श्रीनगर और जम्मू का दौरा किया, लेकिन उन्होंने लद्दाख की यात्रा नहीं की। जनवरी में कांग्रेस नेता ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और श्रीनगर का दौरा किया था। फरवरी में एक बार फिर राहुल ने निजी यात्रा के दाैरान गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट का दौरा किया।