गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही जनता के बीच छाए हैं। ये तो साफ है क‍ि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी एक दूसरे के ख‍िलाफ तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। राहुल गांधी ने एक बार फ‍िर अपने पुराने अंदाज में मोदी जी पर जुमलेबाजी वाला ट्वीट क‍िया है। हालांक‍ि यह कोई पहली बार नही हैं। आइए यहां पढ़ें राहुल के पांच लेटेस्‍ट जुमले...


बेवफाई मार गईराहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आज मोदी सरकार पर ट्वीट से जुमलाकसी की। राहुल ने लिखा कि जुमलों की बेवफाई मार गई... नोटबंदी की लुटाई मार गई... GST सारी कमाई मार गई..बाकी कुछ बचा तो..महंगाई मार गई...बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार...इसके बाद से राहुल गांधी चर्चा में बने हैं। गब्बर सिंह टैक्स मुझे दे इतना ही नहीं इसके अलावा राहुल ने ट्वीट के जरिए भी जीएसटी को जेनुइन सिंपल टैक्स बताते चुटकी ली थी। राहुल गांधी का कहना था कि जीएसटी का मतलब बिल्कुल साफ है कि गब्बर सिंह टैक्स यानी ये कमाई मुझे दे दे। अरहर मोदी, अरहर मोदी
इसके अलावा महंगाई पर राहुल गांधी का ये चुटकी लेने वाला जुमला भी काफी चर्चा में रहा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कहा कि आजकल 'गांव में नया नारा चला है अरहर मोदी, अरहर मोदी। क्या 37 साल की बेटी है अम्मा की संपत्ति की हकदार, जयललिता ने तो इन्हें किया था सबसे ज्यादा प्यार

Posted By: Shweta Mishra