पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार-प्रसार में कोर्इ कमी नहीं छोड़ी। इस बार उनका 'टेंपल रन' काफी चर्चा में रहा। जानें अब तक आए चुनाव परिणामों में मध्य प्रदेश आैर राजस्थान का हाल...

कानपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में जहां सत्ता की बागडोर बीजेपी के हाथ से फिसलती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस सत्ता के दरवाजे पर आ खड़ी हुई है। चुनावों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 'टेंपल रन' खासा चर्चा में रहा। आइए एक नजर डालते हैं मध्य प्रदेश और राजस्थान के जिन मंदिरों में राहुल गांधी ने माथा टेका उनका चुनाव परिणाम क्या रहा।
मध्य प्रदेश
कामतानाथ मंदिर, चित्रकूट

मतगणना जारी
कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी 56800 वोट पाकर आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेंद्र सिंह गहरवार बने हुए हैं। उन्हें 46871 वोट मिले हैं।
पीताम्बरा पीठ, दतिया
मतगणना जारी
बीजेपी के डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 65842 वोट पाकर आगे आ गए हैं। वहीं कांग्रेस के भारती राजेंद्र 65401 पाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन (नाॅर्थ)
मतगणना जारी
यहां से बीजेपी के पारस जैन 70934 वोट पाकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं कांग्रेस के महंत राजेंद्र भारती 45599 पाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
राजस्थान
गोविंददेवजी, हवा महल, जयपुर
कांग्रेस के डॉ. महेश जोशी 85474 वोटों के साथ जीत गए हैं, जबकि बीजेपी के सुरेंद्र पारीक 76192 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर
यहां बीजेपी के सुरेश सिंह रावत 84860 वोटों के साथ जीत चुके हैं। वहीं कांग्रेस के नसीम अख्तर इंसाफ 75471 वोटों के साथ यहां दूसरे नंबर पर रहे।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जिन सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने किया प्रचार वहां बीजेपी का हाल

 


Posted By: Shweta Mishra