रायबरेली के सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रामचेत मोची को फोन करके उनसे बातचीत की और उनका हाल जाना। इसके अलावा उनके द्वारा भेजे गए जूतों की तारीफ की। यहां जानें राहुल गांधी ने क्यों किया रामचेत को फोन और क्या है पूरा मामला...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रायबरेली के सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को रामचेत मोची से फोन पर बातचीत की। राहुल ने रामचेत का हालचाल पूछा और उनके द्वारा भेजे गए जूतों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने उन्हें बहुत खूबसूरती से बनाया है। इन्हें पहनकर काफी अच्छा भी लगा। इसके अलावा राहुल ने उनसे जूते सिलाई मशीन के काम करने के तरीके के बारे में पूछा। वहीं रामचेत को अपने फोन पर राहुल गांधी की आवाज सुनकर आश्चर्य हुआ। वह कुछ पलों के लिए समझ ही नहीं पाए कि राहुल गांधी ने उन्हें फोन किया है। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। रामचेत मोची अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुल्तानपुर के विधायक नगर चौराहे पर जूते और चप्पल की दुकान चलाते हैं।

कामगार परिवारों के &परंपरागत कौशल&य में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है।
पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है।
देश के… pic.twitter.com/4juRQBrXb1

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2024


राहुल गांधी ने भेजी जूते सिलने वाली मशीन
बता दें कि 26 जुलाई को राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी से लौट रहे थे। इस दौरान वह अचानक से रामचेत मोची की दुकान पर पहुंच गए। बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने रामचेत मोची का हालचाल पूछा और उनसे व्यवसाय में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जाना। उन्होंने न केवल जूते का सोल खुद चिपकाया, बल्कि एक चप्पल भी खुद ही सिली। इसके बाद रामचेत मोची की मदद का वादा करके वहां से चले गए थे। इसके बाद अगले ही दिन राहुल गांधी की टीम ने रामचेत को जूते सिलने वाली बिजली से चलने वाली मशीन मुहैया कराई। इस पर रामचेत ने राहुल गांधी के लिए दो जोड़ी जूते भेजे, जिसके लिए उसकी टीम ने 1,400 रुपये चुकाए। राहुल गांधी ने इसका एक्स पर पोस्ट भी किया था।

Posted By: Shweta Mishra