मोदी के मित्रों और अच्छे दिन पर राहुल का हमला, जानें भाषण की दस बातें
थोड़े अलग नजर आए: राहुल गांधी कल दिल्ली में जनता को संबोधित करते हुए थोड़े अलग नजर आए। वह लगातार संबोधन में पीएम मोदी की मिमिक्री भी कर रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार के साथ-साथ आरएसएस और भाजपा पर भी निशाना साधा। नोटबंदी के मामले को: राहुल गांधी ने अपने भाषण में हाल ही में नोटबंदी के मामले को गंभीरता से उठाया। उनका कहना था कि जैसे अमिताभ बच्चन जी की फिल्मों में डायलॉग होते थे ना वैसे ही आज नरेंद्र मोदी जी डायलॉग होते हैं।
राहुल गांधी बोले कि लोग पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे। लोग भरोसा रखे 2019 में कांग्रेस की सरकार से अच्छे दिन आएंगे। यह सरकार आज लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर करने में लगी है।
इसके बाद मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया की ओर बढ़े, लेकिन कुछ बदलाव नहीं दिखा। इसके साथ उनका कहना था कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा है कि डरो और डराओ। जबकि कांग्रेस की ‘डरो मत, हम तुम्हारे साथ हैं।’मीडिया पर दबाव बनाए: राहुल बोले कि मोदी सरकार आज मीडिया को दबाव में रखे हैं। कई मीडिया वाले उनसे इसकी शिकायत भी करते हैं कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के दौर में मीडिया खुलकर बोलती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है।
National News inextlive from India News Desk