यूपी चुनाव से पहले हाल ही में सपा और कांग्रेस में गठबंधन होने से राहुल गांधी और अखिलेश यादव चर्चा में छाए हुए हैं। राजनीति के दोनों युवा चेहरों ने लोगों को इस साझेदारी को दिखाने के लिए बीते रविवार लखनऊ में एक बड़ा रोडशो भी किया है। जिसके बाद लोग इस जोड़ी को फिल्‍म शोले के जय-वीरू की तर्ज पर देखने लगे है। अब देखना यह है कि यह जोड़ी आखिर इस चुनाव में और क्‍या गुल खिलाएगी...


दोनों काफी खुश: जी हां यूपी में होने वाले चुनावों की सरगर्मी काफी बढ़ चली है। ऐसे में सपा और कांग्रेस में गठबंधन होने से ये दोनों पार्टियां इन दिनों चर्चा में बनी हैं। इनके गठबंधन में सपा के हिस्से में 298 और कांग्रेस 105 सीटें आई हैं। इस गठबंधन को लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव काफी खुश हैं। उनका खुद से आकलन हैं कि उनके इस कदम की वजह से अब यूपी में 300 से भी ज्यादा सीटों पर उनकी जीत होगी। जय और वीरू जैसे:


वहीं कुछ लोग इन्हें फिल्म 'शोले' के अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र के रूप में बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह जय और वीरू की दोस्ती है। सबसे खास बात तो यह है कि अब इनकी इस जोड़ी के पोस्टर भी दिखाई दे रहे हैं। इलाहाबाद में फिल्म 'शोले' की तर्ज पर इनकी जोड़ी वाला पोस्टर भी दिख रहा है। इसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव को जय और वीरू की तरह दिखाया गया है। पढ़ें इसे भी : McDonald की डिशेज तो बहुत खाईं, लेकिन कभी यह पहेली सुलझाईदोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे:

इतना ही वे दोनों इस फिल्म का फेमस सॉन्ग 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इस पोस्टर में डिंपल यादव और प्रियंका गांधी इसमें साथ में दिख रही हैं। साथ ही इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी फोटो भी लगी है। अब देखना है कि यह जोड़ी क्या गुल खिलाएगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन उनके ऐसे पोस्टर चर्चा में छाए हैं।जो थीं शाहरुख के 'स्वदेश' की प्रेरणा, अमेरिकी पुलिस ने उन्हीं से मांगा पहचान का सबूत

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra