IPL फाइनल के ठीक बाद में खेला जाएगा WTC फाइनल, द्रविड़ बोले - ये चैलेंजिंग होने जा रहा है
अहमदाबाद (पीटीआई)। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि आईपीएल के खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना एक बड़ी चुनौती होगी। शुभमन गिल की शानदार 128 रन की पारी और विराट कोहली के शतक के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रा हो गया। इसी के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। हालांकि आखिरी टेस्ट ड्रा होने के बावजूद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। दरअसल न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में मात दे दी जिससे भारत के फाइनल के रास्ते खुल गए।
करनी होगी सही से प्लानिंग
भारतीय क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में तो पहुंच गई मगर अब आईपीएल के ठीक बाद बड़े मैच में उतरना चैलेंजिंग होगा। इसे एक "चुनौती" करार देते हुए, भारतीय मुख्य कोच ने कहा कि उन्हें इसके लिए ठीक से योजना बनानी होगी। द्रविड़ ने टेस्ट मैच के बाद कहा, "हमने आज ही लंच के समय क्वालीफाई किया। यह एक चुनौती होने जा रहा है। क्योंकि आईपीएल फाइनल डब्ल्यूटीसी फाइनल से केवल एक सप्ताह पहले है। ऐसे में हमें इसके बारे में सोचना होगा।" डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा, जबकि आईपीएल एक जून को समाप्त होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कठिन परिस्थितियों से लड़ने की भारतीय टीम की क्षमता से द्रविड़ काफी प्रभावित दिखे। द्रविड़ ने आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "जब भी हम दीवार की ओर पीठ करके दबाव में होते हैं तो हमें जवाब देना होता है और हमने हमेशा यही पाया है। इस टीम को कोचिंग देने के बारे में यह एक अच्छी बात है।" भारत ने नागपुर और दिल्ली में पहले दो टेस्ट जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में वापसी की फिर चौथा टेस्ट ड्रा रहा।