भारत के सफल उद्योगपतियों में ग‍िने जाने वाले राहुल बजाज आज क‍िसी पर‍िचय के मोहताज नहीं है। 10 जून 1938 को जन्‍में राहुल व्‍यवसाय व राजनीति‍ के साथ ही अपनी फैम‍िली को लेकर भी काफी अवेयर रहते हैं। इन्‍हीं वजहों से राहुल अक्‍सर ही कि‍सी न क‍िसी मामले को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वह अंबानी बंधुओं को सलाह देने की वजह से चर्चा में छाए रहे। आइए आज उनके बर्थडे पर राहुल द्वारा अंबानी बंधुओं को दी उनकी सलाह...

विवाद खत्म करने की सलाह:
बजाज समूह के अध्यक्ष राहुल बजाज अपने बिजनेस की तरह परिवार को भी काफी तवज्जो देते हैं। इसका एक बड़ा उदारहण उन्होंने छोटे भाई शिशिर बजाज के साथ आपसी विवाद दूर करके पेश किया। आज उनके व शिशिर के बीच कोई आपसी मतभेद नही हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने आपसी विवाद में उलझे अंबानी बंधुओं यानी कि मुकेश व अनिल को भी यह सब खत्म करने की सलाह दी।


बजाज ग्रुप में अध्यक्ष पद पर:
आज राहुल बजाज बजाज समूह के अध्यक्ष के पद पर आसीन है। वर्तमान समय में बजाज ग्रुप का व्यवसाय दुपहिया वाहन, घरेलू उपकरणों के साथ ही इलेक्ट्रिक लैम्प का भी है। इतना ही नहीं पवन ऊर्जा, विशेष मिश्र धातु और स्टेनलेस स्टील, फोर्जिंग, सामग्री हैंडलिंग उपकरणों, यात्रा, जनरल और जीवन बीमा और निवेश में वित्तीय सेवाओं जैसे और भी दूसरे क्षेत्रों में फैला है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra