लोकसभा चुनाव 2019: राहुल के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस ने कसी कमर
- परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल
- एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफdehradun@inext.co.in DEHRADUN: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज दून पहुंच रहे हैं. वे परेड ग्राउंड में जनसभा करेंगे. इसे देखते हुए दून पुलिस ने सुरक्षा की फूल प्रूफ तैयारी की है. फ्राइडे को एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया.3 घंटे पहले ड्यूटी पर तैनाती
फ्राइडे को रेसकोर्स पुलिस लाइन में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि वे राहुल गांधी के दून पहुंचने से 3 घंटे पहले ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंच जाएं. परेड ग्राउंड में जनसभा स्थल और एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे और हर व्यक्ति को गहन तलाशी के बाद ही जनसभा स्थल में एंट्री दी जाए. पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन यूज न करने के आदेश दिए गए हैं.
राहुल गांधी के दौरे को लेकर फूल प्रूफ सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं, फोर्स उनके आगमन से तीन घंटे पहले ही ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात हो जाएगी. ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किए गए हैं.
निवेदिता कुकरेती, एसएसपी