अभी तक पूरा नहीं हुआ है राफेल विमान सौदा- रक्षा मंत्री
भाजपा ने किया था ट्वीट तय हुआ रफेल सौदाभाजपा ने कल एक ग्राफिक ट्वीट करते हुए कहा था कि राफेल विमान सौदा तय हो गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने फ्रांस की सरकार के साथ पुन: सौदेबाजी करके इसमें 21,000 करोड़ रूपए बचाए हैं। इससे पूर्व रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा था कि सौदा अग्रिम चरण में है और भारत एवं फ्रांस दोनों ने कीमत निर्धारण के मामले पर अपने मतभेद कम कर लिए हैं। पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि सौदा काफी अग्रिम चरण में है और हम इसे जल्द ही पूरा करना चाहते हैं। सौदे के लिए कैबिनेट की मुहर जरूरी
रक्षामंत्री ने कहा कि मैं सौदे पर हस्ताक्षर होने से पहले या कम से कम सौदे को मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजे जाने से पहले यह नहीं कह सकता कि सौदा हो चुका है।सौदे के मई के अंत तक तय होने की उम्मीद है। भारत 36 लड़ाकू विमानों की कीमत को लेकर फ्रांस के साथ सौदेबाजी कर रहा है। इस सौदे के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अप्रैल में पहली बार घोषणा की थी। बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जारी की निविदा के अनुसार 38 राफेल विमानों की कीमत करीब 65,000 करोड़ डॉलर है। भारत 59000 करोड़ में चाहता है रफेल सौदाभारत आठ अरब से कम यूरो 59,000 करोड़ रुपए की कीमत निर्धारित किए जाने के लिए सौदेबाजी कर रहा है।भाजपा ने ट्वीट किया था फ्रांस से 12 अरब डॉलर 80,000 करोड़ रूपए में 36 अत्याधुनिक राफेल विमान खरीदने के सौदे पर पुन: सौदेबाजी हुई और सौदा 8.8 अरब डॉलर लगभग 59,000 करोड़ रूपए में तय हुआ। पार्टी ने ट्वीट किया कि सरकार ने जनता का धन बचाया है और सौदे के कारण तकनीकी ज्ञान मिला है तथा सीमा की सुरक्षा के लिए वायुसेना को मजबूती मिली है